पंचायत चुनाव 2022ः गढ़वा में तीसरे चरण का मतदान शुरू, वोटरों में उत्साह - झारखंड में पंचायत चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
गढ़वाः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण का मतदान शुरू हो गया है. लोग अहले सुबह अपने घरों से मतदान करने मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं. तीसरे चरण के चुनाव में जिले में जिला परिषद के कुल आठ पद के लिए 48 प्रत्याशी, मुखिया के 66 पद के लिए 579 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य 83 पद के लिए 450 प्रत्याशी एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 848 पद के लिए 1705 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिले के 322576 मतदाता आज कुल 2782 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर देंगे. नगर उंटारी के कबिसा मध्य विद्यालय में चार बूथ बनाए गए हैं. जहां शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है. जिले में तृतीय चरण के चुनाव के लिए कुल 848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 2544 मतदान अधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. 148 पीठासीन एवं 123 सेक्टर मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर लगाए गए हैं. जिले के जिन आठ प्रखंडों में आज मतदान शुरू हुआ है, उसमें खरौंधी प्रखंड के 103 मतदान केंद्र, केतार प्रखंड के 102 मतदान केंद्र, भवनाथपुर प्रखंड के 127 मतदान केंद्र, बिशुनपुरा प्रखंड के 65 मतदान केंद्र, रमुना प्रखंड के 140 मतदान केंद्र, नगर उंटारी प्रखंड के 140 मतदान केंद्र, सगमा प्रखंड के 60 मतदान केंद्र एवं धुरकी प्रखंड के 111 मतदान केंद्र शामिल हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट भी पेट्रोलिंग कर शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं. कुल मिलाकर अभी तक पूरे जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू होने की सूचना है. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. सेक्टर मजिस्ट्रेट अनिल राजपूत ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया है. सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है.