पूजा कर रहे थे घर के लोग, गहने लेकर चंपत हुआ चोर, CCTV में कैद हुई वारदात - धनबाद न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबादः झरिया थाना क्षेत्र के हेटलीबांध धर्मशाला रोड में शुक्रवार 8 जुलाई को अरुण कुमार मोदी नामक शख्स के घर में चोर ने हाथ साफ कर लिया. एक बैग में रखे हुए ढाई लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गया. घर से निकलकर जाते समय आरोपी सीसीटीवी में कैद हुआ है. वही घटना को लेकर अरुण कुमार मोदी ने झरिया थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. घटना को लेकर अरुण कुमार मोदी ने बताया कि हम सुबह 4:40 बजे मंदिर पूजा करने के लिए गए थे. उधर पत्नी भी पूजा घर में पूजा कर रही थी, तभी तकरीबन 5 बजे चोर घर में घुसा और जेवरात से भरा बैग जो पलंग के समीप रखा था उसे लेकर फरार हो गया. लगभग 5 बजे घर लौटे तो बैग नहीं था. चोर बगल में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. जिसमें चोर जाते हुए साफ देखा जा रहा है.अरुण कुमार मोदी ने इसकी लिखित शिकायत झरिया थाना को दी है. घटना को लेकर पुलिस जांच की बात कह रही है. पत्नी रीना देवी ने बताया कि शादी में गया जाना था, जिसकी तैयारी कर के रखी थी. हमलोग तैयार हो रहे थे एक बैग में सोने की चेन, मंगलसूत्र, कान का झुमका सहित आर्टिफिशियल गहने, मोबाइल का चर्जर था, जिसे चोर ले गया.