इंसानियत हुई शर्मसार: खजाने के लिए बेटे ने ही रची पिता की बलि की साजिश - बेटे ने पिता की बलि देने की कोशिश ओडिशा
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के कालाहांडी में एक बेटे ने गुप्त खजाने के लिए अपने ही पिता की बलि की साजिश रच डाली. घटना कालाहांडी के बेलापाड़ा गांव में शुक्रवार को घटी. यहां लिंगराज भोई (30) ने पंडित की सलाह पर शुक्रवार की दोपहर में बलि की पूजा की सारी तैयारियां की. इसके बाद उसने अपने पिता बालादेव भोई (70) को ट्यूबवेल के पास लेकर नहलाया और नए कपड़े पहनाकर उन्हें फूलों और अदरक की माला पहनाई. इसके बाद पंडित ने बलि पूजा प्रारंभ की. पड़ोसियों ने यह देखकर कलामपुर पुलिस आउटपोस्ट पर खबर दी जिसके बाद आउटपोस्ट इंचार्ज बिपिन कुमार झारिया, कॉन्सटेबल संतोष कुमार पांडा और ग्रामराक्षी गंगाराम बेग के साथ मौके पर पहुंचकर बालादेव की जान बचाई. इस दौरान लिंगराज ने घर के भीतर से पत्थर, कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से वाक किया जिससे गंगाराम बेग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. वही आरोपी लिंगराज को गिरफ्तार कर लिया गया है.