Video: धनबाद में पंचायत चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग, लोगों में उत्साह - polling of second phase in Dhanbad
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद में पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. इसको लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. गुरुवार को धनबाद और बाघमारा प्रखंड में सुबह सात बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वोटिंग के लिए लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग कतारबद्ध होकर अपनी वोटिंग के आने के इंतजार कर रहें हैं. युवा बुजुर्ग और वृद्ध वर्ग में वोटिंग के लिए उत्साह है. गांव की सरकार बनाने में कुल 2 लाख 90 हजार 335 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. बाघमारा प्रखंड के 61 और धनबाद प्रखंड के 12 पंचायतों का वोट डाले जा रहे हैं. बाघमारा में 668 और धनबाद में 118 मतदान केंद्र पर वोट डाले जा रहें हैं. बाघमारा में 130541 पुरूष, 115270 महिला और एक थर्ड जेंडर मतदाता है. वहीं धनबाद में 23712 पुरूष, 20811 महिला मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें है.