Video: जामताड़ा में पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान, महिलाओं में उत्साह
🎬 Watch Now: Feature Video
जामताड़ा में पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. इसको लेकर ग्रामीण मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार लगी हुई है. जामताड़ा के तीन प्रखंडों में वोटिंग हो रही है. नारायणपुर, फतेहपुर, कर्माटांड़ ब्लॉक में कुल 738 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां करीब 2 लाख 60 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. ग्रामीण मतदाता खासकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं लंबी कतार में लगकर बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रही हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में ग्रामीण मतदाताओं का कहना है पंचायत चुनाव में वैसे प्रत्याशी को चुनेंगे जो उनकी समस्या का निदान करें और अच्छे समाज राष्ट्र का निर्माण करे. वहीं कुछ मतदाताओं कहना है कि स्थानीय समस्या का जो निदान करेंगे उसे ही वो अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. वहीं जो वादा निवर्तमान मुखिया द्वारा पूर्व में किया गया था, वह काफी हद तक पूरा नहीं हो पाया है. जिससे वोटरों में नाराजगी भी है.