Video: पाकुड़ में दूसरे चरण का मतदान, हिरणपुर और महेशपुर प्रखंड के 583 बूथों पर वोटिंग - महिला मतदाताओं की भीड़
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़ में पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान जारी है. जिला के हिरणपुर और महेशपुर प्रखंड के 583 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. गांव की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह है, साथ ही बूथों पर महिला मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है. जिला के महेशपुर प्रखंड में 74 हजार 750 पुरुष एवं 74 हजार 545 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. महेशपुर प्रखंड में वार्ड सदस्य के 1058, पंचायत समिति सदस्य के 186, मुखिया के 200 एवं जिला परिषद सदस्य की 30 प्रत्याशी मैदान में हैं. हिरणपुर प्रखंड में 30 हजार 779 पुरुष एवं 30 हजार 117 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं हिरणपुर प्रखंड में वॉर्ड सदस्य के 308, पंचायत समिति सदस्य के सफल मुखिया से 45, जिला परिषद सदस्य 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिला के दोनों प्रखंडों में 90 अतिसंवेदनशील, 221 संवेदनशील एवं 242 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जिन्हें सामान्य श्रेणी में रखा गया है. सभी अतिसंवेदनशील बूथों पर एसएसबी, आईआरबी और जैप के जवानों एवं अधिकारियों को लगाया गया है जबकि संवेदनशील एवं सामान्य बूथों में जिला बल तैनात किए गए हैं.