रांची में विजयादशमी के दिन जला बुराई का प्रतीक रावण, सीएम ने दी बधाई - सांसद संजय सेठ
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची में मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रावण दहन (Ravan Dahan program at Morhabadi ground) किया. इस रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. शानदार आतिशबाजी के बीच सबसे पहले रांची विधायक टीपी सिंह ने मेघनाद के पुतले को तीर मार कर आग के हवाले किया. रांची सांसद संजय सेठ ने कुंभकरण के पुतले को अग्नि के हवाले किया. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंच से ही तीर धनुष से बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को निशाना साधा और रावण धू-धूकर जल उठा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को विजयदशमी की बधाई देते हुए कहा कि बुराई का अंत होता है.