Video: धनबाद को सुखाड़ जिला घोषित करने की मांग, निकाला गया कैंडल मार्च - Dhanbad news
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबादः सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (Jharkhandi Bhasha Khatian Sangharsh Samiti) की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कैंडल मार्च निकाला और रणधीर वर्मा चौक पर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. समिति के जयराम महतो ने कहा कि बारिश नहीं होने से धान की खेती (Paddy farming) करने वाले किसानों का बिचड़ा सूख गया है. रोपनी का काम ठप है. खेत हरा भरा होने के बजाये सूखा है. इसके बावजूद सरकार सुखाड़ घोषित नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र झारखंड को सुखाड़ घोषित करें.