VIDEO: 1932 खतियान पर फैसले के बाद झारखंड में सियासी तूफान, उठ रहे कई सवाल - Ranchi News
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में हेमंत सरकार ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति (1932 Khatian Based Domicile Policy) बनाने की घोषणा की है. कैबिनेट ने इसका फैसला सुनाया तो प्रोजेक्ट भवन के सामने आतिशबाजी शुरू हो गई, हेमंत सोरेन ने कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला है. हालांकि 1932 आधारित खतियान को स्थानीय नीति में शामिल करने पर झारखंड के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कोई इसे ठीक मान रहा है तो कोई गलत ठहरा रहा है. फैसले के बाद ढोल नगाड़े बज रहे हैं पटाखे फोड़े जा रहे हैं. बयानों का दौर जारी है लेकिन सवाल यह है कि खुश कौन है और झारखंड के हिस्से में खुशी आई कितनी है इस नीति के लागू होने के बाद झारखंड की आधी से ज्यादा आबादी किस बात से महरूम हो जाएगी झारखंड के स्थानीय नागरिक हैं अथवा नहीं.