पाकुड़ में ईद को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी, फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट - Jharkhand latest news in Hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: जिला में ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. नगर थाना क्षेत्र के अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र सहित संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में ईद मनाने की अपील की. पाकुड़ जिला मुख्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल और पुलिस निरीक्षक सह थानेदार मनोज कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैगमार्च नगर थाना से निकालकर इंदिरा चौक, अंबेडकर चौक, हिरण चौक और गांधी चौक होते हुए तांतीपाड़ा, सिंधीपाड़ा, कलिकापुर के अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण इलाकों का भ्रमण किया गया. इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और माहौल खराब करने वाले की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई. नगर थाना से निकाले गये फ्लैग मार्च में पुलिस पदाधिकारी, महिला व पुरुष जवानों ने शहर के गली मोहल्लों का भ्रमण किया. इधर ईद को लेकर ईदगाहों का रंगरोगन और साफ सफाई करा ली गी है. कल, 3 मई को ईद की सामूहिक नमाज अदा की जाएगी.