Video: गोड्डा में पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज - गोड्डा की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
गोड्डा में पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज हुआ है. जिला के महगामा अनुमंडल कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए भारी भीड़ पहुंच रही है. इसके लिए पुलिस को काफी मशक्कत भी झेलनी पड़ रही है. लेकिन मंगलवार को एक वाकये के बाद अफरातफरी मच गई. एक युवक जो अपनी मां के साथ नामांकन करने आया था. उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. फिर क्या था पुलिस ने बेरहमी से मां बेटे को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद पूरे परिसर में अफरातफरी मच गई. वहीं पुलिस का कहना है कि युवक के द्वारा पहले पुलिस पर हाथ उठाया गया. इस वजह से पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के पहुंचने पर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.