Video: देखिए, कोडरमा में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह - last phase voting
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा में पंचायत चुनाव (panchayat elections in Koderma) में चौथे चरण की वोटिंग हो रही है. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें हैं. कोडरमा जिला के जयनगर, चंदवारा और कोडरमा प्रखंड में वोट डाले जा रहे हैं. 621 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 87 महिला बूथ है. तीनों प्रखंडों में 2 लाख 26 हजार 471 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वार्ड सदस्य के लिए 621, पंचायत समिति सदस्य के लिए 62, मुखिया के लिए 56 और जिला परिषद सदस्य के लिए 7 सीट निर्धारित है. कुल 877 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 520 महिला प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मतदाता कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। Body:कोडरमा, जयनगर और चंदवारा प्रखंड में 621 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 87 महिला बूथ है। तीनों प्रखंडों में 2 लाख 26 हजार 471 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वार्ड सदस्य के लिए 621, पंचायत समिति सदस्य के लिए 62, मुखिया के लिए 56 और जिला परिषद सदस्य के लिए 7 सीट निर्धारित है। कुल 877 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 520 महिला प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. मतदान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा. लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जमे रहे. बड़ी संख्या में महिला मतदाता घर का काम का छोड़कर पहले मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने-अपने बूथों तक पहुंचीं. अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके लोगों ने बताया कि गांव के विकास और तरक्की के लिए मतदान करने आए हैं.