जब धू-धूकर जलने लगा ताड़ का पेड़, मच गई अफरा-तफरी - ताड़ के पेड़ पर वज्रपात
🎬 Watch Now: Feature Video
झमाझम बारिश के बीच जलता ताड़ का पेड़ आपको हैरान कर देगा. लेकिन यह हैरानी तब और बढ़ जाएगी जब आपको इसके पीछे की वजह पता लगेगी. इस पेड़ के जलने की पीछे न कोई इंसानी करतूत है और न ही कोई अराजक घटना. लेकिन एक धमाके सी आवाज के बाद जब मंगलवार को पेड़ जलने लगा तो कोटालपोखर थाना क्षेत्र के दिलारपुर गांव के लोग भयभीत हो गए थे. पेड़ जलने के कारण साहिबगंज के इस गांव में अफरातफरी मच गई. वहीं पास के ही घर की बच्ची मेघ गर्जन से डरकर बेहोश हो गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.
Last Updated : Jun 29, 2021, 2:37 PM IST