जब ट्रेन की छत पर चढ़ गया युवक, हाइटेंशन तार की चपेट में आने के बाद कैसे बची जान, देखें VIDEO - धनबाद-गया रेलखंड पर दुर्घटना
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा में धनबाद-गया रेलखंड के कोडरमा स्टेशन के पास बाइपास रेलवे पुल के नीचे लूप-लाइन में लगी एक सवारी ट्रेन के ऊपर एक विक्षिप्त व्यक्ति चढ़ गया. इस दौरान ट्रेन के ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल होने के बाद बेहोश होकर ट्रेन के ऊपर गिर गया. इस घटना के बाद बाइपास रेलवे पुल पर लोगों की भीड़ जुट गई. हाइटेंशन तार की चपेट में आकर बेसुध गिरने के बाद लोग युवक की मौत की चर्चा करने लगे. हालांकि इसके कुछ देर बाद ही वह युवक उठ कर बैठ गया और नीचे उतरने का प्रयास करने लगा. इसी बीच स्थानीय लोगों के की ओर से घटना की सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गई, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब घटनास्थल पर कोई भी रेलकर्मी वहां नहीं पहुंचा, तो वहां मौजूद लोगों की सहायता से विक्षिप्त युवक को ट्रेन से नीचे उतारा गया, जिसके बाद उसे रेलवे प्रशासन को सौंप दिया गया. जहां से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.