Video: दुमका में सांसद सुनील सोरेन ने डाला वोट, परिवार के साथ किया मतदान - last phase polling

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : May 27, 2022, 11:42 AM IST

Updated : May 27, 2022, 12:22 PM IST

दुमका में पंचायत चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग जारी है. आम और खास सभी अपने घरों से निकलकर वोट डाल रहे हैं. इसी कड़ी में दुमका लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोरेन ने पंचायत चुनाव अपने गांव तारबंधा के प्राथमिक विद्यालय में सपरिवार पहुंचकर मतदान किया है. भाजपा सांसद जामा प्रखंड के लगला पंचायत के मतदाता हैं. उन्होंने अपनी मां, पत्नी और भाभी के साथ वोट दिया है. वोट देने के बाद सांसद सुनील सोरेन ने ईटीवी भारत संवाददाता मनोज केशरी के साथ खास बातचीत में कहा कि यह चुनाव ग्रासरूट का चुनाव है और काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जो प्रखंड या जिला मुख्यालय जाकर अपनी समस्या का समाधान नहीं कर पाते. उन्हें उनके गांव में ही समस्या का हल मिले इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम होती है. सांसद ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक अधिकार मिले इसके लिए वो आवश्यक पहल करेंगे. सुनील सोरेन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने मतों का प्रयोग करें. अपने सांसद पति के साथ वोट देने के लिए पहुंचीं सुनील सोरेन की पत्नी सलोनी हांसदा ने कहा कि वो चाहते हैं कि हमारा जो पंचायत प्रतिनिधि बने वह हमारे गांव का विकास करे. उन्होंने ये भी कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों को महिलाओं से संबंधित सुविधाओं को ज्यादा से ज्यादा विकसित करनी चाहिए. दुमका में शुक्रवार यानी आज अंतिम चरण का मतदान संपन्न कराया जा रहा है.
Last Updated : May 27, 2022, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.