बिहार में एनडीए सरकार पर नहीं है खतरा, पूरा करेगी कार्यकालः मंत्री संतोष सुमन मांझी - धनबाद में मंत्री संतोष सुमन मांझी
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबादः बिहार में एनडीए सरकार को कोई खतरा नहीं है. जो बातें कही जा रही हैं वह सिर्फ मीडिया का प्रोपेगेंडा फैलाया हुआ है, नीतीश कुमार नेतृत्व में एनडीए सरकार पांच साल पूरा करेगी. ये बातें बिहार सरकार के एसटी एससी और लघु सिंचाई विभाग के मंत्री संतोष सुमन मांझी ने धनबाद में कही. वो निजी दौरे पर धनबाद आए थे. इस दौरान धनबाद के सर्किट हॉउस में हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुके देकर उनका स्वागत किया. साथ कई दूसरे पार्टी के लोग भी उनसे मिलने पहुंचे. वहीं मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि बिहार में एनडीए मजबूत है. दलितों और गरीबों के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. साथ ही लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद पर कहा कि कुछ लोग चेहरा चमकाने के लिए इस तरह के बयान देते हैं हमारी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है.