पंचायत चुनाव 2022ः हथकड़ियों में जकड़ा शख्स पहुंचा नामांकन कराने, जानिए क्या है माजरा - बलियापुर प्रखंड
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15162770-thumbnail-3x2-mukhiya.jpg)
धनबादः बलियापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शनिवार 30 अप्रैल को पुलिस की देखरेख में हथकड़ियों में जकड़े आमझर पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी के रूप में इल्ताफ अंसारी ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया. मीडिया से बातचीत के दौरान इल्ताफ अंसारी ने बताया कि मैं चुनाव ना लड़ सकूं इसके लिए विपक्षियों द्वारा षड्यंत्र के तहत मौका देख मेरी गिरफ्तारी करवाई गई है. विपक्षी लोग नहीं चाहते हैं कि मैं चुनाव जीतकर पंचायत के लिए विकास का कार्य करूं. बता दें कि बलियापुर ब्लॉक के एक कर्मचारी के द्वारा पहले से उन पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया था. उसी मामले में उनके खिलाफ वारंट जारी था. इस पर कार्रवाई करते हुए बलियापुर पुलिस ने विगत 27 अप्रैल को अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.