Video: कोडरमा में आखिरी चरण की वोटिंग, तीन प्रखंडों में मतदान जारी - पोलिंग बूथों पर सुरक्षा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15397334-thumbnail-3x2-koderma.jpg)
कोडरमा में पंचायत चुनाव में आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है. जिला के जयनगर, चंदवारा और कोडरमा ब्लॉक के 621 मतदान केंद्रों पर मतदान कराए जा रहे हैं. 746 पदों के लिए 877 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. जिसका फैसला यहां के 2 लाख 26 हजार 471 मतदाता करेंगे. कोडरमा के तीन प्रखंडों में मतदान जारी है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान कराए जाएंगे. कोडरमा में पंचायत चुनाव में चौथे चरण का मतदान संपन्न कराने के लिए 87 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां सिर्फ महिला मतदाता ही वोट करेंगी. साथ ही यहां महिला पोलिंग पार्टी और महिला सुरक्षा कर्मी को चुनावी कार्य में लगाया गया हैं. चौथे चरण में जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य के कुल 746 पदों के लिए 520 महिला और 357 पुरुष प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं जिला परिषद के कुल 7 पदों के लिए 58 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर है.