इसे कहते हैं सत्ता का ठाठ-बाट! विधायक जी अडर गारमेंट्स खरीदने जाते हैं दिल्ली - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16311227-thumbnail-3x2-basant.jpg)
झारखंड में आम जनता के लिए सुविधाएं भले बहुत कम हों, दुमका में अभी भी कई ऐसे गांव हैं जहां तक जाने के लिए सड़कें नहीं हैं, बिजली की समस्या है, पानी के लिए महिलाओं को कोसों दूर जाना होता है. लेकिन यहां के माननीय के ठाठ बाट के क्या कहने. भाई राज्य के मुख्यमंत्री हैं और खुद विधायक, तो अंडर गारमेंट्स दिल्ली से आते हैं, लेने जाते हैं, यह हम नहीं कह रहे खुद विधायक बसंत सोरेन ने बताया है. झारखंड में आज भी 10 रुपए में गरीबों को साड़ी देने की बात चल रही है, इस योजना को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरा दम लगा देते हैं, जो बयान दे रहे विधायक के भाई हैं.