कांग्रेस ने निशिकांत दुबे पर साधा निशाना, कहा ट्विटर पर जानकारी देने वाले लोगों को मिला करारा जवाब - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में सियासी संकट के बीच सभी सत्ता पक्ष के सभी विधायक अपनी एकजुटता दिखा रहे हैं. झारखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह की स्थिति है उसमें गवर्नर को स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्विटर पर जिस तरह से वह झारखंड सरकार गिरा रहे हैं, इसका जवाब आज सभी विधायकों और यूपीए के नेताओं ने दे दिया है. हम एकजुट हैं, हमारी सरकार को गिराने का प्रयास अगर कोई करती है तो उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी. वहीं, राजकीय अतिथि शाला में चल रही बैठक में शामिल होने पहुंचे झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि सरकार मजबूत है और वे अपने विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं, जिसमें आम जनता की समस्या और सरकार को कैसे मजबूत रखना है इस पर चर्चा की जाएगी.