VIDEO: पंचायत चुनाव में बेबस और लाचार लोगों की मदद कर रहे पुलिस के जवान - हजारीबाग न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
हर एक वोट स्वस्थ लोकतंत्र मे महत्व रखता है. पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता दिख रही है. मतदाता और उनके परिजन वोट की कीमत समझ रहे हैं. तभी तो महिला, पुरुष, युवा, दिव्यांग मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं. इनमें से कई ऐसे मतदाता होते हैं जो शरीर से लाचार रहते हैं और उन्हें मदद की आवश्यकता होती है. ऐसे ही एक वोटर धनखी महतो हैं जो अपने परिजनों के साथ ईचाक पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 51 में मतदान करने के लिए पहुंचे. जहां उनकी लाचारी को झारखंड पुलिस के जवान ने देखा तो उसे रहा नहीं गया. दिव्यांग वृद्ध को मदद भी किया. यही नहीं उनके परिजनों को इस दौरान समझाया भी कि इन्हें सुरक्षित एवं आराम से घर ले जाएं. इस दौरान झारखंड पुलिस के जवान ने वृद्ध मतदाता को सहारा भी दिया और कोशिश की कि उन्हें बैठने की जगह भी मतदान केंद्र में मिले.