रांची पहुंची भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम, 9 अक्टूबर को खेला जाएगा दूसरा वनडे - रांची में क्रिकेट मैच
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16579653-thumbnail-3x2-ran.jpg)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच(India vs South Africa ODI) के लिए दोनों टीमें रांची पहुंच गई हैं. 9 अक्टूबर को जेएससीए स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इससे पहले शनिवार को दोनों टीम जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे. मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, जेएससीए स्टेडियम का पिच तैयार है. इसकी जांच पड़ताल भी की गई है. BCCI की ओर से अब इसका निरीक्षण किया जाएगा. इसके लिए BCCI की एक टीम रांची आएगी. वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच पर बारिश का भी खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग की ओर से 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के बाद बारिश की संभावना जताई गई है. जिसको लेकर जेएससीए प्रबंधन ने भी तैयारी की है.
Last Updated : Oct 7, 2022, 5:57 PM IST