Video: बगोदर में मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ दुर्गाोत्सव का समापन, श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा को दी विदाई - Giridih news
🎬 Watch Now: Feature Video
बगोदर प्रखंड के अटका में आयोजित दुर्गाोत्सव का समापन शुक्रवार को हुआ. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा की विदाई दी. इस दौरान माता की जयकारे भी लगाए गए. प्रतिमा विसर्जन (Idol immersion in Bagodar) के दौरान ढोल-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हुई. ढोल-बाजे की थाप पर श्रद्धालु जमकर नाचे झूमते दिखें. प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे. इसको लेकर जीटी रोड के एक लेन पर वाहनों के परिचालन रोक लगा दी गई थी.