पंकज मिश्रा पर ED की कार्रवाई, सरकार की सेहत, संगठन की गुटबाजी और राष्ट्रपति चुनाव पर झामुमो नेता सुप्रीयो भट्टाचार्य से बेबाक बातचीत
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में ED की कार्रवाई से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य और सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि के ठीकानों पर ED की छापेमारी से सरकार की सेहत को लेकर चर्चा तेज हो गई है. लेकिन इस मामले में झामुमो का नजरिया कुछ और ही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य से ईटीवी भारत से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने कई हालिया मसलों पर सवाल पूछे. पंकज मिश्रा पर अबतक कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि छापेमारी की जानकारी मीडिया के मार्फत मिली है. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि कार्रवाई पर तभी विचार होगा जब ED की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई बयान आएगा. यह पूछे जाने पर कि क्या भावना के साथ राष्ट्रपति का चयन होना चाहिए या उनके अनुभव को पैमाना माना जाना चाहिए. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं. इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि केंद्र सरकार खुलेआम सेंट्रल एजेंसी का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने हाल में हुए महाराष्ट्र प्रकरण का हवाला दिया.