भोजपुरी गायिका प्रियंका सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत - well konwn singer priyanka singh
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रियंका सिंह भोजपुरी सिनेमा के लिए एक जाना माना नाम हैं. वहीं, उन्हें भोजपुरी की मैलोडी क्वीन भी कहा जाता है. उन्होंने भोजपुरी में कई गाने गाए हैं. बता दें कि भोजपुरी फ्यूजन गाने वालीं पहली गायिका हैं और प्ले बैक सिंगिंग के कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं. वहीं, उन्होंने 2008 से गायिकी का सफर शुरू किया और एक टैलेंट शो से उनकी प्रतिभा को पहचान मिली. जिसके बाद प्रियंका सिंह पीछे मुड़कर नहीं देखा.