धनबाद में बीच सड़क पर नशेड़ी की नौटंकी, शराब पीकर गाड़ियों को रोका, जाम से लोग परेशान - drunken ruckus
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: जिले के कतरास महुदा मुख्य मार्ग पर एक शराबी ने जमकर उत्पात मचाया. नशे में धुत शराबी लगातार बीच सड़क पर नौटंकी कर रहा था. नशेड़ी के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. काफी समझाने बुझाने के बाद भी वो जबरन ट्रक को रोक रहा था. जिस वजह से काफी देर तक ट्रैफिक रूका रहा. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से शराबी को सड़क से हटाया गया. जिसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.