Video: जमशेदपुर में भारत बंद को लेकर चौकस दिखी पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
जमशेदपुर में भारत बंद को लेकर जिला और पुलिस आरपीएफ अलर्ट (alert regarding Bharat Band) रही. हालांकि शहर में इस बंद का असर नहीं देखा गया. फिर भी इसको लेकर जिला पुलिस और आरपीएफ की टीम डॉग स्क्वायर्ड के साथ अलर्ट नजर आई. भारत बंद को लेकर जमशेदपुर में जिला पुलिस और रेल प्रशासन उपद्रवियों से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट रही. एसएसपी ने बताया कि उपद्रवी सामने आए तो उन्हें बख्सा नहीं जाएगा तत्काल कार्रवाई की जाएगी. पिछले दिनों रेलवे ट्रैक जाम करने वालों की पहचान कर उनपर चार्ज शीट दाखिल किया जा रहा है. केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों ने भारत बंद बुलाया है जिसे लेकर देशभर में अलर्ट जारी किया गया है. इधर जमशेदपुर में जिला पुलिस के अलावा रेल पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रही. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई, वहीं शहर के कुछ खास इलाके को चिन्हित कर वहां पुलिस दल लगातार गश्त पर रही है. पिछले दिनों अग्निपथ का योजना विरोध करने वालों ने अपने आंदोलन में रेल की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया. इसे देखते हुए रेलवे काफी सतर्कता बरतती नजर आई. रेलवे स्टेशन और रेलवे फाटक के आसपास क्षेत्र में रेलवे पुलिस बल को तैनात किया गया. जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन में भारी संख्या में (Bharat Band in Jamshedpur) आरपीएफ की टीम और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की तैनाती की गई. वहीं प्लेटफार्म में डॉग स्क्वायड की टीम लगातार मॉनिटरिंग की गयी. इधर बंद को लेकर शहर की विधि व्यवस्था का जायजा जिला के एसएसपी ने लिया. शहर की मॉनिटरिंग कर एसएसपी टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिल वानन ने बताया कि बंद को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट है.