धनबाद में माडा अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए हवन, देखें वीडियो - Jharkhand Latest News in Hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: माडा कार्यालय (Dhanbad Mada office) के समीप अनुकंपा के आधार पर नियोजन की मांग को लेकर आश्रित 85 दिनों से धरना पर बैठे हुए हैं. इतने लंबे समय से धरना पर बैठे दर्जनों आश्रितों की माडा प्रबंधन ने कोई सुध नहीं ली है. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने धरना पर बैठे लोगों से मिलकर समस्या के निराकरण करने का आश्वासन दिया था. विधायक ने इनकी मांगों को विधानसभा पटल पर भी रखा था. इसके बावजूद धरनार्थियों की मांग को लेकर माडा प्रबंधन की ओर से कोई विचार नहीं किया गया है. अधिकारियों की उदासीनता को लेकर धरना पर बैठे लोग हताश हो चुके हैं. जिसके बाद आश्रितों ने अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए हवन किया है. मालूम हो धरना के दौरान कई लोग बीमार हो चुके हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. उनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है, धरना जारी रहेगा.