Video: अंतिम सोमवारी पर देवघर बाबा मंदिर मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बम भोले के नारों से गूंजा पूरा शहर - बाबा बैद्यनाथ मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
सावन माह का (Deoghar Shravani Mela) का आज अंतिम सोमवारी है. इसको लेकर अहले सुबह से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. सुबह की आरती के बाद बाबा के दर्शन और पूजन के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की पूजा करने के साथ साथ जलाभिषेक किया और सुख व समृद्धि के लिए मन्नत मांगे. श्रद्धालुओं की भीड़ अनियंत्रित नहीं हो. इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. बाबा मंदिर में सीसीटीवी कैमरे के जरिये श्रद्धालुओं की निगरानी की जा रही है.