लातेहार में बोले हेमंत, गला रेतने के लिए बना रहा आरी, पांच महीने से राजभवन रच रहा षड्यंत्र - Jharkhand News
🎬 Watch Now: Feature Video
लातेहार और गुमला जिला के बॉर्डर पर स्थित टूटूआपानी नामक स्थान पर फील्ड फायरिंग रेंज के आंदोलनकारियों को सम्मानित करने के लिए शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. भाषण में के अंत में उन्होंने कहा कि अभी हमें जाना है क्योंकि राजभवन पता नहीं क्या षड्यंत्र रच रहा है. पिछले चार-पांच महीना से मुझे गद्दी से हटाने के लिए मेरा गला रेतने के लिए आरी बना रहा है, लेकिन आरी बन ही नहीं पा रहा है. क्योंकि जो आरी बना रहे हैं वह टूट जा रहा है. आदिवासी एकजुटता को बनाए रखना है. नहीं तो हम आदिवासी समाज के लोग मजाक बन जाएंगे. बेवकूफ बना डालेगा यह लोग हम सभी लोगों को.