सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे लातेहार, विधायक बैद्यनाथ राम के बेटे के शादी समारोह में हुए शामिल - विधायक बैद्यनाथ राम
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15259582-230-15259582-1652287719923.jpg)
लातेहारः विधायक बैद्यनाथ राम के बेटे प्रभात कुमार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को लातेहार पहुंचे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान विधायक के घर पहुंच कर उनके बेटे से मुलाकात की और विवाह की शुभकामना दी. इससे पहले मुख्यमंत्री लातेहार हैलीपैड पहुंचे, जहां जेएमएम कार्यकर्ताओं तथा जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया. उसके बाद मुख्यमंत्री हैलीपैड से सीधे सड़क मार्ग से लातेहार जिला मुख्यालय स्थित बैद्यनाथ राम के घर पहुंचे और शादी समारोह में शामिल होकर विधायक के बेटे प्रभात कुमार को विवाह की शुभकामना दी.