बेड़ो में खलिहान में लगी आग, फसल और पुआल जली - बेड़ो में खलिहान में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
बेड़ोः रांची जिले के बेड़ो प्रखंड के डोरंडा पंचायत में वैद्य खिजरी गांव के टंगरा स्थित खलिहान में रविवार दोपहर आग लग गई. यहां दवनी के लिए रखी गेहूं की फसल, पुआल और पत्ते जल गए. ग्रामीणों ने बताया कि खलियान में सुका उरांव, सुलेमान केरकेट्टा, लोया केरकेट्टा, शनि उरांव, बुधवा उरांव, लुइस केरकेट्टा, तेम्बा उरांव सहित सहित कई किसानों का गेहूं रखा हुआ था. वहीं कई किसानों के धान की पुआल का ढेर बी था. वहीं जलावन और अदरक ढंकने के लिए सूखा पत्तल भी रखे गए थे. सभी आग में जल गए. ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए. सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने फायर ब्रिगेड भेजी. लेकिन तब तक सब कुछ जल गया था. वहीं पूर्व उपप्रमुख मोददसिर हक ने अपदा प्रबंधन के तहत क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग की है.