दुमका में दिखा फैशन का जलवा, आदिवासी बालाओं ने रैंप पर किया कैटवॉक - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
दुमका में दिखा फैशन का जलवा, आदिवासी बालाओं ने रैंप पर किया कैटवॉकदुमकाः जिले में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें आदिवासी युवतियों ने परंपरागत परिधानों में रैंप पर कैटवाक किया. मौके पर राज्य कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी मौजूद रही. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी संथाल समाज के थे जिन्हें आमतौर पर फैशन की दुनिया में पिछड़ा माना जाता है.