नकली बंदूक दिखाकर व्यवसायी से लाखों की लूट, रकम के साथ तीन गिरफ्तार - अपराधी नकली पिस्टल दिखाकर लूट
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: जिले की पुलिस ने महेशपुर थाना क्षेत्र में व्यापारी हैदर अली के साथ मारपीट और लूटपाट में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम बदाम शेख, टूलु शेख और नजीबुल इस्लाम शेख हैं और ये सभी महेशपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने लूट के 2 लाख 17 हजार 5 सौ रुपये बरामद कर लिए हैं. अपराधी नकली पिस्टल दिखाकर लूट को अंजाम देते थे. एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन ने बताया कि एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने छापेमरी की और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि अपराधी लूट के लिए नकली पिस्तौल का इस्तेमाल करते थे जिसे जब्त कर लिया गया है.