लातेहार के गांवों में रेडियो के सहारे पढ़ाई, टूट रहे सपनों को फिर लगे पंख - झारखंड में रेडियो से पढ़ाई
🎬 Watch Now: Feature Video
लातेहारः कोरोना ने पिछले दो साल से जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. इसके दुष्प्रभाव से शिक्षा व्यवस्था भी अछूती नहीं है. लेकिन कहते हैं कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है तो छात्र-छात्रा ऑफलाइन से ऑनलाइन पढ़ाई तक पहुंच गए. शहरी क्षेत्रों तक तो सब ठीक रहा, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क ऑनलाइन पढ़ाई में बाधा बन गया. कभी छात्र-छात्रा पढ़ाई के लिए पहाड़ों पर नेटवर्क तलाशते दिखते थे तो कभी खेतों में. मगर अब इसके लिए सरकार ने नया रास्ता निकाल लिया है. जिससे न मोबाइल नेटवर्क की जरूरत पड़ेगी और न बिजली की. अब सुदूरवर्ती गांवों के बच्चे रेडियो के माध्यम से पढ़ाई करने लगे हैं. इसके लिए रांची और डाल्टनगंज के सरकारी रेडियो चैनल आकाशवाणी से रविवार से कार्यक्रम शुरू किए गए हैं. इन केंद्रों से सुबह 9.45 बजे से दो बजे, शाम को 5.45 बजे और निर्धारित समय विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं चलाई जा रहीं हैं. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को काफी फायदा मिलता नजर आ रहा है. लातेहार में गारू और सरजू प्रखंड के बच्चों की पढ़ाई लिखाई इससे पटरी पर लौटने लगी है.बच्चे अब अपने घरों पर ही रेडियो से पढ़ाई कर रहे हैं. इससे बच्चों में उत्साह का माहौल है.