प्रवासी मजदूरों पर क्या है हेमंत सरकार का रुख, देखें ये विशेष बुलेटिन
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रवासी मजदूरों को झारखंड लाने की सरगर्मी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश के दूर-दराज क्षेत्रों में फंसे मजदूरों को भी लाने की कोशिश तेज कर दी है. उन्होंने लद्दाख और नॉर्थ ईस्ट में फंसे प्रवासियों को चार्टर प्लेन से लाने की बात कही है. वहीं, दूसरी बड़ी खबर है कि झारखंड में गुरुवार को 18 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें रांची से 7, बोकारो के 5, कोडरमा के दो और सरायकेला के दो मरीज शामिल हैं. जमशेदपुर और गिरिडीह से भी एक-एक संक्रमित मिले हैं. गिरिडीह को छोड़कर सभी 12 मरीज प्रवासी बताये जा रहे हैं. झारखंड में अब तक कुल 308 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.