जन्मदिन स्पेशल: गीत के माध्यम से गायक राजेश रसिक ने बयां की लालू की जीवन गाथा - लालू के जन्मदिन पर राजेश रसिक की गीत
🎬 Watch Now: Feature Video
आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 74वां जन्मदिन है. लालू के जन्मदिन पर गायक राजेश रसिक ने गीत के माध्यम से लालू की जीवन गाथा बयां की है. राजद समर्थकों ने लालू के जन्मदिन पर केक काटकर उन्हें बधाई दी और दीर्घायु होने की कामना की.