सिमडेगा मॉब लिंचिंग: मृतक की पत्नी ने कहा- पुलिसवालों के पैरों में गिड़गिड़ा कर बचाने की मांगी भीख, सब बने रहे तमाशबीन - कोलेबिरा में मॉब लिंचिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
सिमडेगा मॉब लिंचिंग कांड(Simdega Mob Lynching) में मृतक संजू प्रधान की पत्नी सपना देवी ने सिमडेगा पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. सपना देवी ने कहा कि गांव में पुलिस पहले से मौजूद थी और पुलिस की मौजूदगी में ही मॉब लिंचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. सपना देवी ने कहा कि वे पुलिस वे लोग विनती करते रह गए, लेकिन किसी पुलिस वाले ने भी कोई मदद नहीं की. उसने सिमडेगा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भीड़ उसके पति को मार रही थी. तब पुलिस तमाशबीन बनकर बस देख रही थी. उसने पुलिसवालों के पैरों में गिरकर मदद करने की गुहार लगाई. वह चीखती चिल्लाती रही. लेकिन एक भी पुलिसवाले ने मदद करना जरूरी नहीं समझा. जिसका परिणाम था कि आक्रोशित भीड़ ने संजू प्रधान को मारकर जिंदा आग के हवाले कर दिया. उसने कहा लगता है कि उसके लिए कोई नहीं है अगर कोई होता तो उसकी मदद जरूर करता. मृतक की पत्नी ने दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है.
Last Updated : Jan 5, 2022, 7:09 PM IST