क्या है राज्यसभा चुनाव का पूरा गणित, एक उम्मीदवार को जीतने के लिए चाहिए कितने वोट, देखिए ये रिपोर्ट - rajya sabha election 2020
🎬 Watch Now: Feature Video
राज्यसभा एक स्थाई सदन है, जो कभी भंग नहीं होता. इसके सदस्यों का चुनाव 6 साल के लिए होता है. जैसे-जैसे उनका कार्यकाल पूरा होता रहता है, चुनाव होता रहता है. राज्यसभा में 250 से ज्यादा सदस्य नहीं हो सकते. 12 सदस्यों का चुनाव राष्ट्रपति करते हैं. तो इस लिहाज से देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल मिलाकर 238 सदस्य होंगे. अब इन सदस्यों को राज्यों की जनसंख्या के मुताबिक बांट दिया जाता है.
झारखंड में राज्यसभा की 2 सीट पर चुनाव होने हैं. फिलहाल राज्य में 79 विधायक हैं. राज्यसभा की 2 खाली सीटों में 1 जोड़ देंगे. इससे मिले परिणाम 3 से विधायकों की संख्या 79 को भाग देंगे. आंकड़ा आएगा 26.33 अब इसमें 1 और जोड़ देंगे. इसके मुताबिक एक उम्मीदवार एक सीट जीतने के लिए चाहिए 27 वोट. यानी जिस उम्मीदवार को पहली प्राथमिकता वाले कम से कम 27 वोट मिलते हैं, वो जीत जाएंगे. वोटिंग के दौरान विधायकों को राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम के आगे अपनी प्राथमिकता यानी 1, 2 या 3 ऐसे अंक डालने होते हैं. पहली प्राथमिकता वाले वोटों से ही जीत पक्की होती है.
Last Updated : Jun 18, 2020, 12:11 PM IST