VIDEO: झारखंड विधानसभा में ई पॉस मशीन पर सवाल, देखें जवाब में सीएम ने क्या कहा - jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को तीसरे दिन सदन ई पॉस मशीन का मुद्दा उठा. झारखंड में 2015 से तक जन वितरण प्रणाली में ई-पॉस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसे लेकर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने विधानसभा में सवाल उठाए. प्रदीप यादव ने कहा कि 24 हजार की एक ई पॉस मशीन का सरकार ने 5 सालों में 45 हजार रुपए किराया चुकाया है. इतना किराया देने के बदले सरकार ने मशीन खरीद क्यों नहीं ली. इस पर सीएम हेमंत सोरेन ने जवाब देते हुए कहा कि मशीन 2जी में है, उसे 4जी में करने की प्रक्रिया जारी है. कोरोना के कारण प्रक्रिया में देरी हुई है. उन्होंने कहा कि पूरा मामला मेरे संज्ञान में हैं.