लोकसभा में सांसद संजय सेठ की मांग, रांची-सिल्ली एनएच का जल्द हो निर्माण - रांची सांसद संजय सेठ
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को लोकसभा में रांची से सिल्ली जाने वाली एनएच की मांग की. बीजेपी सांसद ने लोकसभा में कहा कि पहले इस सड़क से कम समय में रांची से सिल्ली की यात्रा होती थी. सड़क अच्छी थी, लेकिन अब इस सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है. इससे जाने में घंटों समय लगता है, जबकि ये सड़क बंगाल को भी जोड़ती है.