स्पाइरोमीटर से डॉक्टर कैसे कराते हैं लंग्स एक्सरसाइज, देखें वीडियो - स्पाइरोमीटर से लंग्स एक्सरसाइज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11946455-thumbnail-3x2-sp.jpg)
रांची सदर अस्पताल(ranchi sadar hospital) के कोविड केयर यूनीट में कोरोना मरीजों का इलाज कर ठीक करने वाले युवा डॉक्टर अजीत कुमार ने स्पाइरोमीटर (spirometer) के बारें में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड केयर यूनीट से डिस्चार्ज होने वाले सभी कोरोना मरीजों और उनके परिजनों को स्पाइरोमीटर (spirometer) से एक्सरसाइज कराना सिखाते हैं. इसके साथ ही घर जाकर हर दिन लंग्स एक्सरसाइज करने की सलाह देते हैं.