VIDEO: धनबाद में खनन काम में लगे हाइवा में लगी आग - धनबाद खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
बीसीसीएल की 4 पैच आउटसोर्सिंग में एक हाइवा में अचानक आग लग गई. धनबाद में हाइवा में आग लगने के बाद ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई है. बताया जा रहा है कि हाइवा के जरिए उत्खनन के दौरान निलकने वाली ओबी की ढुलाई की जाती है. ओबी डंप करने के बाद हाइवा वापस परियोजना की ओर लौट रहा था, इस दौरान ड्राइवर की हाइवा में लगे मिरर के जरिए आग पर नजर पड़ी. इसके बाद वह हाइवा खड़ा कर कूद गया. कर्मियों का कहना है कि उत्खनन के दौरान दहकती हुई ओबी निकलती है. जिसे हाइवा में लोड कर दूसरे स्थानों पर डंप किया जाता है. डंपिंग के दौरान ही दहकती हुई ओबी हाइवा के टायर के संपर्क में आ गया, जिस कारण यह हादसा हुआ.
Last Updated : Feb 2, 2022, 10:35 PM IST