जमशेदपुर में मनाया गया दिशोम बाहा महोत्सव, जानिए कैसे मानते हैं लोग - आधुनिक युग में भी अपनी परंपरा
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में प्रकृति की पूजा करने वाला आदिवासी समाज आधुनिक युग में भी अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाए रखने के लिए सजग है. होली से पूर्व संथाल समाज विशाल दिशोम बाहा पर्व मनाता है. प्रकृति की पूजा करने वाला यह समाज जाहेर स्थान से नायके यानी पंडित को अनोखे अंदाज में घर तक पहुंचाता है. यह माना जाता है कि नायके के साथ आदिवासियों के देवता भी रहते हैं.