मां दुर्गा की विदाई पर सिंदूर खेला, महिलाओं ने खूब किया धुनुची डांस - मां दुर्गा की प्रतिमा
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह: शारदीय नवरात्र का समापन हो गया. गिरिडीह में शनिवार को भी कई स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित की गई. इस दौरान शहरी क्षेत्र के स्टेशन रोड़ स्थित सुरु सुंदरी इन्स्टीच्यूट (अकादमी), बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, गांधी चौक स्थित छोटकी काली मंडा, बड़की दुर्गा मंडप, कचहरी चौक स्थित दुर्गा मिष्टान भंडार, शास्त्री नगर दुर्गा मंडप, पचंबा, अलकापुरी, बनियाडीह, पपरवाटांड़ स्थानों में महिलाओं ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान सिंदूर खेला. कुछ स्थानों पर बांग्ला कल्चर भी देखने को मिला. कई महिलाओं ने सांस्कृतिक नृत्य भी किया और मां की आरती उतारी. विसर्जन के कइयों की आंखे नम थी. लोग अबकी बरस जल्दी आना मां का नारा भी लगा रहे थे. शहरी क्षेत्र की अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन मानसरोवर तालाब में हुआ. इस दौरान यहां प्रतिमाओं के विर्सजन के लिए नाव ली व्यवस्था की गई थी. वहीं प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सभी प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस बल के जवान तैनात थे.