जैसलमेर में शहीद हुआ धनबाद का सपूत संदीप सिंह, फायरिंग रेंज में गोला फटने से हुआ हादसा - जैसलमेर में शहीद हुआ धनबाद का सपूत संदीप सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: जैसलमेर के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान टुंडी के जवान संदीप कुमार सिंह शहीद हो गए हैं. BSF के पंजाब फ्रंटियर में तैनात संदीप सिंह की मौत प्रैक्टिस के दौरान गोला फटने से हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर पूरे धनबाद में मातम फैल गया है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है.