देश में आज से अनलॉक-1 की शुरूआत, जानें झारखंड में क्या कुछ खास - lockdown5.0 in jharkhand
🎬 Watch Now: Feature Video
अनलॉक-1 में कई तरह की छूट आज से देशभर में लागू होंगी और लॉकडाउन की सख्ती सिर्फ कोरोना से प्रभावित कंनेटमेंट जोन तक रह जाएगी. दूसरी ओर देश में कोरोना के मामलों की संख्या अबतक 1.90 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं, अगर झारखंड की बात की जाए तो आकंड़ा 635 पहुंच चुका है.