Video: हजारीबाग के बीएसएफ आईजी डीके शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ साझा किया अनुभव
🎬 Watch Now: Feature Video
हजारीबाग बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में सेवा दे रहे बीएसएफ आईजी डीके शर्मा का ट्रांसफर हो गया है. करीब 10 महीने तक हजारीबाग में सेवा देने के बाद अब वो कोलकाता में अपनी सेवा जारी रखेंगे. झारखंड के हजारीबाग में अपने कार्यकाल का ईटीवी भारत के साथ बीएसएफ आईजी डीके शर्मा ने अनुभव साझा किया. बीएसएफ की चारदीवारी से बाहर उन्होंने आम जनता के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ने का कोशिश की है. आईजी बीएसएफ ने कहा कि हम सिर्फ सीमा सुरक्षा ही नहीं करती है बल्कि समय-समय पर सामाजिक भागीदारी भी निभाते हैं. अपने 10 महीने के कार्यकाल में जवानों को भी उन्होंने जवानों को बेहतर ट्रेनिंग देने की कोशिश की. वहीं उन्होंने कहा कि इस देश ही नहीं विदेश से भी आए जवान हमारे यहां ट्रेनिंग पाए हैं और हमने उन्हें बीएसएफ का अंग माना है. वर्तमान समय में भी कई तरह की ट्रेनिंग कैंप के अंदर चल रही है. आमतौर पर बीएसएफ के पदाधिकारी कैंप के अंदर ही सक्रिय रहते हैं. लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि हजारीबाग बीएसएफ मेरु ट्रेनिंग सेंटर के बाहर भी बीएसएफ ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए आम जनता के साथ संबंध स्थापित करने का कोशिश की है जो काबिले तारीफ है.