VIDEO: जब अचानक सड़क पर आ गया काला नाग, देखिए फिर क्या हुआ - झारखंड खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14362940-thumbnail-3x2-snake.jpg)
धनबाद की सड़क काला नाग के आ जाने से लोगों में भगदड़ मच गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. सांप को देख लोग मोबाइल से वीडियो बनने लगे. सांप भी फन निकाल कर फुफकार मारने लगा. धनबाद के नया बाजार के पास सड़क पर कुछ देर के लिए आवागमन थम गई. लोगों ने बताया कि यह काला नाग सांप है, जो बहुत ही विषैला होता है. वहीं सांप देखे जाने पर तरह तरह की लोगों के बीच चर्चायें होने लगी. लोगों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी. वनविभाग के कर्मचारियों के पहुंचने के पहले सांप कहीं निकल गया.