VIDEO: दो साल पूरे होने पर सीएम हेमंत ने पेट्रोल किया सस्ता, देखिए और क्या-क्या कहा - रांची खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के दो साल (Two Years of Hemant Government) पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंच पर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुरुजी शिबू सोरेन, कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक बंधु तिर्की, सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रही. इस अवसर पर सभी अतिथियों को पौधा और अंगवस्त्र देने के पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने गरीबों के लिए पेट्रोल सस्ता करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से मोटरसाइकिल और स्कूटर पर चलने वाले गरीबों को 25 रुपए सस्ता पेट्रोल मिलेगा.
Last Updated : Dec 29, 2021, 7:50 PM IST